Skip to main content

2020 ke board main score kese kare topper kese bane how get score of board examination

2020 board exam main top kese kare topper bane of exam




परीक्षा के लिए छात्र हमेशा टेंशन लेते है. लेकिन छात्र-छात्राओं को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट बता रहे है कुछ आसान टिप्स, जिससे अच्छे नम्बर पाने में मिलेगी मदद.









किसी भी एग्‍जाम में चाहिए 99% मार्क्स, तो ऐसे करें तैयारी
इन तरीकों से पा सकते है अच्‍छे नंबर
1. किसी से ना करें तुलना छात्र अपने नम्बर की तुलना किसी ओर से ना करें. आपकी लड़ाई खुद से है. जितने मार्क्स आप पहले लेकर आ चुके है, उससे ज्यादा मार्क्स लाने की कोशिश करें.
2. सिलेबस को सदा रखें साथ
ज्यादातर प्रश्न एग्‍जाम सिलेबस में से आते है. अगर अच्छे मार्क्स स्कोर करना चाहते हैं, तो हमेशा सिलेबस संबधित किताबें अपने पास रखें.
3.  गलतियों से सीखें
कोशिश करें की जो गलतियां पहले परीक्षा में कर चुके हैं, वह गलतियां न दोहराएं. उन गलतियों से सीखने की कोशिश करें. आंसरशीट पढ़ें और जानें की आप कहां कहां कमजोर पड़ जाते हैं.साथ ही आप अपनी हैंडराइटिंग पर ध्यान दें.
4. मैनेज करना सीखें
समय सबसे बड़ा धन है. छात्र समय की कीमत समझें और उसका पूरा प्रयोग करते हुए समय काे मैनेज करें.
इन पर दें ध्‍यान 
- अगर 8 घंटे सोते है, तो कोशिश करें आप 6 घंटे में अपनी नींद पूरी कर लें. इस तरह आप 2 घंटे बचा लेगें.
- सुबह के समय मेंटल प्रिपेयरनेस वाले सब्जेक्ट पढ़ें. क्योंकि वह लंबे समय तक आपको याद रहेंगे.
- मेथ्स, फिजिक्स,साइंस के सवाल खूब हल करें और अपने दोस्तों से भी इसकी मदद लें.
- अभी भी कोंचिग सेंटर जा रहे है तो रोक दें और पूरा फोकस सेल्फ-स्टडी की ओर लगाएं.
- 12 घंटों में कम से कम 8 घंटे पढ़ाई को दें. क्योंकि एक यही तरीका है जिसकी मदद से आप अच्‍छे नंबर ला सकते हैं.
- जो सब्जेक्ट पहले पढ़ने हैं, उनको लेकर समय मनैज करें, लेकिन हिंदी और अंग्रेजी पढ़ना बिल्कुल भी न भूलें क्योंकि एक यही सब्जेक्ट है जो आपकी पर्सेंटेज बढ़ाते हैं और हर एग्‍जाम में आते हैं. 
Post ko share jarur kare

Please subscribe and comment
         
       
                             Thanks

Comments

Popular posts from this blog

पुलबामा हमला कब क्यों कहां हुआ था। Pulwama hamla kab kyon Kahan hua

Handwrite kese sudhare 7 tips for health for CBSE board