Board exam main top kese kare topper bane in board exam main top karo beat ideas

Board Exam 2020: कैसे बने टॉपर

2020 ke board main top kese kare best tarika
कैसे बने टांपर? या बोर्ड परीक्षा में टॉप कैसे करें? अक्सर इस तरह का सवाल हर विद्यार्थी के मन में ज़रूर उठता है l अक्सर विद्यार्थी यह सवाल पूछते मिल जाते हैं कि आखिर उस टॉपर ने किस तरह पढ़ाई की जिससे उसने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया l आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बतायेंगे कि बोर्ड एग्ज़ाम में टॉप करने के क्या बातें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं और बोर्ड टॉपरबनने के लिए आपमें क्या गुण होने चाहियें और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइये जानते हैं इस आर्टिकल के द्वारा
ज्यादा पढ़ाई न करें:
जी हाँ | ज़्यादातर टॉपर्स और टीचर्स का यही मानना है कि यदि आपको किसी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना है तो आप जितना भी पढ़ाई करें इफेक्टिव पढ़ाई करें l ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ाई करने के चक्कर में अगर आप किसी विषय को मन लगा कर (या अच्छी तरह से समझ कर) नहीं पढ़ रहे तो कोई फायदा नहीं है l इसलिए ज़्यादा पढ़ाई करने की जगह इफेक्टिव पढ़ाई पर ध्यान दें l


खुद के बनाये हुए नोट्स से पढ़ाई करें:
वैसे तो बाज़ार में तरह-तरह के शार्ट नोट्स, क्वेश्चन बैंक इत्यादि उपलब्ध हैं l जिन्हें पढ़ कर कोई भी विद्यार्थी 50 % से 70 % तक मार्क्स ला सकता है मगर टॉपर नहीं बन सकता l इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि ज़्यादातर शार्ट नोट्स (या क्वेश्चन बैंक) में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं होती है l इनमें सिर्फ महत्वपूर्ण जानकारी और सवाल होते हैं l इसलिए कोई भी विद्यार्थी इन्हे पढ़कर पास हो सकता है (या ठीक-ठाक स्कोर कर सकता है) मगर टॉपर नहीं बन सकता l अगर कोई विद्यार्थी खुद नोट्स बनाकर कोई विषय पढ़ता है तो उसे वह विषय ज़्यादा लम्बे समय तक याद रहता है l ज़्यादातर टॉपर्स कि अगर बात करें तो सभी यही मानते हैं कि उन्होंने खुद के बनाये नोट्स से पढ़ाई करी l

नियमित रूप से क्लास जाना और सक्रिय रहना:
हर विद्यार्थी के साथ यह होता है कि कोई क्लास उन्हें बहुत अच्छी लगती है मगर कोई क्लास बहुत ज़्यादा बोरिंग l  टॉपर बनने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप हर एक क्लास को पूरा महत्व दें l फिर चाहे कोई भी क्लास कितनी भी बोरिंग क्यों न हो l  
हो सकता है टीचर जो क्लास में पढ़ाने वाला हो वो आपको पहले से आता हो इसलिए आपको वो क्लास बोरिंग लगती हो या हो सकता है पढ़ाने वाला टीचर बहुत धीरे-धीरे स्पीड में पढ़ाता हो इसलिए आप बोरियत महसूस करते हों l
लेकिन चाहे जो भी हो वह टीचर अपनी क्लास में कुछ न कुछ ज़रूर ऐसा पढ़ायेगा जो एग्ज़ाम के लिए ज़रूर मह्त्वपूर्ण होगा l और टॉपर बनने के लिये आपकी छोटे से छोटे कांसेप्ट में मज़बूत पकड़ होना बहुत ज़रूरी है l

हर विषय के बेसिक सिद्धांतों पर मज़बूत पकड़ रखें:
टॉपर बनने के लिए आपकी हर एक विषय के बेसिक सिद्धांतों पर मज़बूत पकड़ होनी चाहिए l एक टॉपर बनने के लिए ज़रूरी है कि एग्जाम में आपको कोई भी ऐसा सवाल न दिखे जिसके उत्तर के बारें में आपको कोई आईडिया न हो l ऐसा तब संभव है जब बेसिक सिद्धांतों पर आपकी मज़बूत पकड़ होगी l बोर्ड एग्ज़ाम में कुछ महत्वपूर्ण कांसेप्ट के ऊपर घुमा फिरा कर हर साल सवाल पूछें जाते हैं l अगर आपको बेसिक सिद्धांत अच्छी तरह आते होंगे तो ऐसे सवालों में आपको कभी दिक्कत महसूस नहीं होगी l

निरंतर प्रैक्टिस और रिवीज़न:
टॉपर बनने के लिए आपको समय प्रबंधन का अच्छा ज्ञान होना चाहिए l अगर आप कोई चैप्टर पढ़ने के बाद दोबारा दोहराएंगे नहीं तो आप कुछ दिन बाद उसे भूल जायेंगे l इसलिए जो पढ़ा है उसका समय-समय पर रिवीज़न करना बहुत महत्वपूर्ण है l
किसी भी विषय की तैयारी साथ-साथ उनके सैंपल पेपर्स लगाना बहुत ज़रूरी है l एग्ज़ाम में आप पूरा पेपर तभी सॉल्व कर पाएंगे जब आपने पहले पेपर लगाने की अच्छी प्रैक्टिस की हो l अगर आपने पेन और पेपर से पहले अच्छी तरह से प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो फिर आपने चाहे जितना पढ़ाई की हो आप एग्जाम में पूरा पेपर नहीं सॉल्व कर पाएंगे l इसलिए एग्जाम में टॉप करने के लिए निरंतर प्रैक्टिस और रिवीज़न बहुत ज़रूरी है l
सारांश:
ये थी कुछ बातें जो बोर्ड एग्ज़ाम में टॉप करने वाले के लिए बहुत ज़रूरी है l क्लास में अनुशासन, खुद के नोट्स से पढ़ाई और निरंतर रिवीज़न ये बातें बोर्ड एग्ज़ाम में टॉप करने के लिये सफलता का मूल मंत्र है l अब बोर्ड एग्ज़ाम शुरू होने में मात्र कुछ महीनों का समय रह गया है और इसकी तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स नीचे दिए गये आर्टिकल्स से भी प्राप्त कर सकते हैं l
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
More post ke liye subscribe karain
Please subscribe and comment karna na bhulna

Comments

Popular posts from this blog

पुलबामा हमला कब क्यों कहां हुआ था। Pulwama hamla kab kyon Kahan hua

Handwrite kese sudhare 7 tips for health for CBSE board