Exam में अच्छे नंबर लाने के 10 टिप्स ! KAISE LAYE EXAM ME ACHCHE NUMBER – 10 BEST TIPS








Exam में अच्छे नंबर लाने के 10 टिप्स ! KAISE LAYE EXAM ME ACHCHE NUMBER – 10 BEST TIPS


Exam में अच्छे नंबर लाने के 10 आसान तरीके – HOW TO GAIN GOOD NUMBERS IN EXAM HINDI – 10 BEST TIP


दोस्तों ! आजकल परीक्षाओ का दौर शुरू हो चुका है. किसी के Exam स्टार्ट हो चुके है तो किसी का एग्जाम देना अभी बाकी है. सभी लोग मेहनत के साथ अपने एग्जाम में सफल होना चाहते है. जिनStudents ने अपनी Padhai को सीरियस लेकर पूरे साल अच्छी पढाई की होगी उनके लिए यहExam बहुत आसान होने वाले है और वे अच्छी परसेंटेज के लिए अपनी पढाई में बहुत मेहनत कर रहे है. वही कुछ स्टूडेंट्स जो पढाई से दूर रहते है उनके लिए यह समय बहुत कठिन बीत रहा होगा.
वो इस समय खुद को पढाई में इतना Busy कर रहे होंगे जैसे सारे Marks इन्ही बच्चो को मिल जायेंगे. खैर ! Exam हर स्टूडेंट की लाइफ में बहुत जरुरी है और यह फ़िलहाल उनके लिए एक युद्ध के समान है जिसमे उनका हर हाल में जीतना जरुरी है. Students के लिए पढाई पर Already इस ब्लॉग पर कई Article पहले भी लिखे जा चुके है. और आज इस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर कर रहे है –Exam Me Achche Number Laane Ke 10 Tips.
तो स्टूडेंट्स इस पोस्ट को पूरा पढ़े और इन टिप्स को फॉलो करके इस Exam को अच्छे नंबर के साथ पास करे.
KAISE LAYE EXAM ME ACHCHE NUMBER - 10 BEST TIPS
               EXAM



  • 1. कुछ कर दिखाना है तो यह अच्छा मौका है (Kuch Kar Dikhane Ka Yah Achha Mauka Hai) –

दोस्तों ! एग्जाम आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकते है. लेकिन यह आपके लिए कुछ कर दिखाने का बहुत बड़ा मौका है. अगर आप अच्छे नंबर के साथ इस exam को पास कर लेते हो तो आप अपनी Family और Relatives को एक बहुत बड़ा तोहफा दे सकते हो. आपके पेरेंट्स पूरे साल सिर्फ आपके पढाई के लिए लगे रहते है और आप पर पूरा ध्यान देते है की कोई कमी न रह जाए. अब आपके पास भी मौका है की उनकी उम्मीदों को पूरा करे और एग्जाम में अच्छे नंबर ला कर उन्हें सच्ची ख़ुशी दे.
  • 2. पेपर के हिसाब से तैयारी करे (Pepar Ke Hisab Se Taiyari Kare) –


आमतौर पर अधिकतर स्टूडेंट्स Exam के समय अपने Books को पकड़कर रट्टा मारने लग जाते है और अपने सिलेबस को पढ़ते – पढ़ते अधिकांश चीजे भूल जाते है. वे किताबें तो पढ़ लेते है पर एग्जाम में वो चीजे नहीं आती जो उन्होंने पढ़ा हुआ होता है. आप एग्जाम की तैयारी हमेशा अपने पेपर्स के हिसाब से दे. आप पिछले साल के हर सब्जेक्ट के पेपर देखे और उसमे अच्छी तरह से गौर करे की पेपर कैसा आएगा. जिस तरह से पेपर होगा आप उसी तरह से पढाई करे. पेपर के हिसाब से अगर आप पढोगे तो कम समय में ही आप अपने एग्जाम में बहुत अच्छे मार्क्स ला सकते हो.
  • 3. खुद को इंस्पायर करे (Khud Ko Inspire Kare) –

एग्जाम के टाइम में अधिकतर Students घबरा जाते है और जिस कारण वे पढाई के प्रति उदासीन हो जाते है उनका पढाई से मन उब जाता है. उनको लगने लगता है की वे पढाई नहीं कर पा रहे है. ऐसे में जरुरी हो जाता है की आप खुद को मोटीवेट करे. अपने अंदर की आवाज सुने. खुद को यह महसूस कराये की यह Exam आपके लिए कितना जरुरी है. इसमें मिली सफलता आपको कितनी ख़ुशी देगी यह सोचे. इस तरह से जब आप खुद को मोटीवेट करोगे तो आपके अंदर से Energy आएगी जो आपको पढाई करने में मदद करेगी.


  • 4. मोटिवेशन देने वाले आर्टिकल पढ़े या विडियो देखे (Motivational Videos Or Article Padhe) –


जब कई बार आप पढाई के प्रति मन नहीं लगा पा रहे है तब खुद को फिर से उर्जावान करने के लिए आप Motivation का सहारा ले. मोटिवेशन में बहुत ताकत होती है और यह हर व्यक्ति को कुछ करने के लिए अंदर से शक्ति प्रदान करती है. खुद को मोटीवेट करने के लिए आप मोटिवेशनल आर्टिकल पढ़ सकते है. आप Youtube पर विडियो देख सकते हो जो आपको प्रेरित करे. ऐसे आर्टिकल और video आपको एक नयी ऊर्जा देंगे जो आपको पढाई करने के लिए प्रेरित करेगी.
  • 5. पढाई पर फोकस बनाये रखे (Padhai Me Focus Banaye Rakhe) –


आप अभी अपना पूरा फोकस सिर्फ पढाई पर ही रखे. यह याद रखे की बस कुछ दिन तक ही आपको कड़ी मेहनत करनी है उसके बाद भी एग्जाम का Presure दूर हो जायेगा. अपने दोस्तों और उन लोगो से दूर रहे जो आपको आपकी पढाई से भटकाते है. उन चीजो को अपने पास न आने दे जो आपके टाइम को बर्बाद करते है. अगर आप अपनी पढाई पर फोकस रखोगे तभी आप कुछ बड़ा कर पाओगे वरना यह एग्जाम आपका बहुत बुरा भी गुजर सकता है. इसलिए दोस्तों जितना हो सके उतना अपनी पढाई के बारे में सोचे. व्यर्थ की चीजो की ओर ध्यान मत दो. अच्छे नंबर लाने में आपका फोकस बहुत कारगर रोल निभा सकता है. इसलिए फोकस बनाये रखे और पढाई पर ध्यान दे.


  • 6. पिछले साल के पेपर्स से अपना रिविजन करे (Pichhle Saal Ke Pepers Se Apna Revisan Kare) –

पूरे साल आपको स्कूल में हर लेसन को टीचर ने जरुर पढाया होगा. इसलिए अभी बचे हुए समय का सही इस्तेमाल करे. अभी आप पिछले साल के पेपर्स का रिविजन करे. साथ में आपको मार्केट में कई बुक्स की दुकानों पर आपके सब्जेक्ट के मॉडल पेपर भी आसानी से मिल जायेंगे. आप उनका अच्छी तरह से रिविजन करे. ये आपके मार्क्स 25% बढ़ाने में हेल्प करेंगे. इनको अच्छी तरह से पूरी तैयारी के साथ एग्जाम समझकर आंसर दे. फिर इनकी जाँच आप अपने स्कूल टीचर या टयूसन टीचर से करवा सकते है. अगर उनसे न करना हो तो आप अपनी फैमिली में अपने बड़े भाई या बहन से करवा सकते हो.
  • 7. फेसबुक व Whatsapp पर कम ध्यान दे (Facebook Or Whatsaap Par Kam Dhyan De) –

आज लगभग हर बड़ी क्लास का स्टूडेंट्सFacebook व Whatsapp Use करते है जो तेजी से बदलते समय के हिसाब से सही भी है. लेकिन exam के Time में इन चीजो पर Active रहना आपके लिए बिलकुल भी उचित नहीं होगा. जब तक एग्जाम पूरे नहीं हो जाए सोशल मीडिया से दूरी बना ले. एक बार एग्जाम पूरे हो जाए उसके बाद आप जितना चाहो उतना एक्टिव इन चीजो पर रह सकते हो But एग्जाम के समय यह सही नहीं है.
यह आपका ध्यान पढाई से भटका सकता है. Facebook अधिक चलाना तो वैसे भी हमारे लिए ठीक नहीं होता. इसलिए अच्छे नंबर लाने है तो इनसे दूरी बनानी ही पड़ेगी. वरना आपको बाद में पछताना पड़ सकता है.
  • 8. सब्जेक्ट के मुख्य चेप्टर पर ध्यान दे (Subject Ke Main Chepter Par Dhyan De) –

अब एग्जाम बहुत नजदीक है इसलिए आप अगर अभी पूरा सब्जेक्ट पढने की सोचोगे तो यह सम्भव नहीं होगा. अभी आपको सब्जेक्ट का सिर्फ मुख्य चेप्टर ही पढने होंगे. आप उन प्रश्नों और टॉपिक्स को अधिक पढ़े जिनकी सम्भावना पेपर में आने की ज्यादा है. अगर इस तरह से पढोगे तो कम समय में ही बहुत अधिक पढ़ लोगे. जो प्रमुख टॉपिक है उसको अच्छी तरह से समझ कर याद कर ले. ऐसा करने पर आपको अच्छे मार्क्स लाने में बहुत help मिलेगी और आप अच्छे नंबर ला पाओगे.
  • 9. अच्छी व पूरी नींद ले (Achchi Aur Gahri Nind Le) –

अच्छी गहरी नींद हमारे हेल्थ के लिए बहुत आवश्यक होती है और इसका महत्व उन लोगो के लिए और अधिक हो जाता है जो दिमागी कसरत करते है. एक विद्यार्थी पढाई करता है यानी हर समय उसे दिमागी कसरत करनी पड़ती है. इसलिए आपके लिए गहरी नींद लेना जरुरी है. आप अगर एग्जाम में अच्छे नंबर लाने चाहते हो तो खुद को फिट रखे और यह तभी सम्भव है जब आप रोजाना अच्छी नींद पूरी कर रहे हो. रोजाना 8 से 9 घंटे की नींद अवश्य ले.
  • 10. तनाव लेने से बचे (Tension Lene Se Bache) –

Exam के टाइम में एग्जाम की टेंशन होना तो लाजिमी है. स्टूडेंट्स अपने एग्जाम के समय बहुत तनाव में आ जाते है. ऐसे मे तनाव से दूर रहकर ही आप अच्छी तैयारी कर सकते हो. अगर तनाव होगा तो आप खुद को पढाई के प्रति एकाग्र नहीं रख पाओगे. इसलिए यह जरुरी हो जाता है की तनाव को खुद से दूर ही रखा जाए. आप तनाव दूर करने के लिए मेडिटेशन कर सकते हो, अपना फेवरेट Music सुन सकते हो. Releted Post : Exam के Tension को कैसे करे दूर !


Friends ! यह याद रखे ये एग्जाम आपके लाइफ के लिए बहुत जरुरी होते है और अच्छे मार्क्स आपको Confidence और हर मुश्किल का सामना करने की शक्ति देते है. इसलिए अपने इस एग्जाम को पूरी लगन से अच्छे नंबर के साथ पास करे.
All The Best !
—————————————————————————


Comments

Popular posts from this blog

पुलबामा हमला कब क्यों कहां हुआ था। Pulwama hamla kab kyon Kahan hua

Handwrite kese sudhare 7 tips for health for CBSE board