Mobile se paise kaise kamaye

पैसे कैसे कमाए | 2020 के सबसे अच्छे तरीके
दुनिया मे पैसे कमाने के अनेको तरीके है लेकिन पैसे कैसे कमाए? यह सवाल लगभग सभी लोगो के मन में आता है।
कुछ लोगो को Study करने के बाद नौकरी मिल जाती है कुछ लोगो के पास पैसा होता है तो वह व्यापार करके पैसे कमाते है लेकिन कुछ लोगो को न तो अच्छी नौकरी मिलती है और न ही उनके पास व्यापार करने के लिए पैसा होता है।
ऐसे में कुछ लोग थोड़ा बहुत यहाँ वहां का काम करके पैसे कमाते है और जीवन यापन करते है।
परन्तु नौकरी ना मिलने और व्यापार के लिए पैसा न होने के बाद भी कुछ लोगो के सपने बहुत बड़े होते है और वह कुछ बड़ा करने के तरीके खोजते रहते है क्योकि वह जानते है कि उनके पास Talent है और वह एक दिन कुछ बड़ा जरूर करेगे।
ऐसे लोगो को सही राह और पैसा कमाने के बेहतरीन तरीको की जानकारी देने के लिए हमने इस पोस्ट को बनाया गया है।
इस पोस्ट में पैसे कमाने के ऐसे तरीके बताये है जिनको शुरू करने के लिए न तो पैसो की जरूरत है और ना ही किसी भी तरह के Technical ज्ञान की जरूरत है।
Note: रातो रात लाखो रुपये देने वालो कामो को न करे क्योकि उसमे आपको एक रुपये भी नही मिलेगा सिर्फ आपका समय और पैसा बर्बाद होगा।
17 सबसे अच्छे तरीको से पैसे कैसे कमाए की जानकारी समझे
पैसे कमाने के तरीको की जानकरी देने से पहले हम आपको बता दे कि नीचे दिए गए सभी तरीके 100% विश्वासपात्र है और इन तरीको का उपयोग करने से आपके साथ किसी तरह का Fraud नही होगा।
हो सकता है कि आप इन तरीकों में से कुछ तरीको के बारे में पहले से भी जानते हो लेकिन कुछ बेहतरीन नए तरीके भी आपको जरूर मिलेंगे और आप उनसे अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
काम शुरू करने से पहले पैसा कमाने के गलत तरीको को जरूर समझ ले और अपना पैसा और समय बचाये।
पैसे कमाने की जानकारी पढ़ने से पहले आपको बता दे कि इस Post में Mobile से पैसे कमाने की जानकारी नही दी गयी है। यदि आप मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है तो मोबाइल से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को देखें।
1. PPD Network
Pay Per Download के नाम से ही हम समझ सकते है कि यह प्रत्येक Download के पैसे देने वाले Network है।
PPD Network से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे के Steps Follow करने होते है।
- सबसे पहले आपको PPD Networks की अच्छी Websites पर खाता बनाना होता है।
- खाता बनाने के बाद Files (Softaware, Video, App, ETC.) को अपने खाते में Upload करना होता है।
- Files Upload करने के बाद File को Download करनें के लिए आपको एक Link मिलेगी।
- उस Link के द्वारा जो भी व्यक्ति उस File को Download करने के लिए Link Open करेगा तो उसको पहले एक विज्ञापन दिखेगा या एक Survey दिखेगी।
- वह व्यक्ति उस विज्ञापन को देखकर या survey को पूरा करने के बाद File को download कर पायेगा।
- उस विज्ञापन देखने और survey को पूरा करने के पैसे PPD networks हमे देते है।
- जिस PPD Network के खाते में आपने वह file Upload की होगी उस खाते में विज्ञापन देखने और Survey को पूरा करने के पैसे आ जायेंगे।
इस तरह आप software, Apps, Videos, इत्यादि को PPD Websites पर upload करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
नीचे कुछ विश्वासपात्र PPD Website दी गयी है।
- Fileice (Survey)
- Sharecash (Survey)
- Indicash (without Survey)
- Userscloud (Without Survey)
आपको सभी Website पर प्रत्येक Download के अलग अलग दर से पैसे मिलेंगे। (जैसे $0.50 से $2 तक)
2. Videography
यदि आप Videos बना सकते हैं जो लोगो को पसंद आएंगे। जैसे Comedy Videos, Teaching Videos, Dance Videos, Acting Videos, आदि।
तो आप Videos बनाकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
लोग Videos बनाकर Youtube, Unacademy और Dailymotion पर Videos Upload करके लाखों रुपये कमा रहे है।
Video बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करने होते है।
- सबसे पहले पहले किसी एक Video platform का चुनाव करना होता है। आप Youtube, Unacademy और Dailymotion में से किसी भी platform का चुनाव कर सकते है। (Best: Youtube)
- Platform का चुनाव करने के बाद उसपर एक account बनाना होता है जिसे हम channel भी कहते है जो बहुत आसान होता है।
- उसके बाद videos बनाने होते है और edit करके videos को बेहतर बनाना होता है।
- Videos बनाने के बाद video को चुने हुए Video platform पर upload करना होता है।
- अब video को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचने के लिए Facebook, twitter Google Plus और Whastapp पसर शेयर करना होता है।
- जैसे ही आपके videos पर अच्छा traffic आने लगता है तो आपको videos को monetize करना होगा।
- Videos monetize करने के लिए आप Adsense, Affiliate marketing आदि का उपयोग कर सकते है।
- अब जितने अधिक लोग आपके videos को देखेंगे उतने अधिक पैसे आप कमा पाएंगे।
यदि आप Youtube से पैसे कमाने चाहते है तो Youtube से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को देखे।
3. Blogging
Blog बनाकर भी लोग, लाखों रुपये प्रत्येक महीने कमा रहे है कोई भी Blogging के द्वारा पैसे कमा सकता है।
यहां तक कि आप मेरे blog HTIPS को ही देख सकते है मैं भी इससे पैसे कमाता हूँ।
Blogging शुरू करने के लिए किसी भी तरह के तकनीकी ज्ञान या Coding की जरूरत नही है यदि आपको थोड़ा बहुत computer चलना आता है तो आप blogging के द्वारा पैसे कमा सकते है।
Blogging शुरू करने के लिए आपको निम्न steps follow करने होते है।
- सबसे पहले Domain name और hosting खरीदकर Blog बनाना होता है। (आप Free में भी Blog बना सकते है)
- Blog बन जाने के बाद आपको blog पर नियमित रूप से SEO Friendly Post बनाकर Publish करनी होती है।
- Blog Post को Search Engine में Rank करके Blog Traffic Increase करना होता है।
- जब आपके blog पर Traffic आने लगता हौ तो Blog को Monetize करके आप अनेक तरीको से पैसे कमा सकते है।
Blogging शुरू करने की जानकारी विस्तार में समझने के लिए Blogging क्या है और Blogging कैसे शुरू करे Post को देखें।
4. Email Marketing
बहुत से लोग कहते है कि Email Marketingअब खत्म हो गयी है लेकिन Survey से पता चला है कि Email Marketing अभी भी बहुत अच्छे से काम कर रही है।
Email Marketing से भी लोग अच्छा पैसा कमा रहे है।
आपको Email Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले 5000+ email address Collect करने होते है।
Email address Collect करने के बाद आप निम्न तरीको से पैसे कमा सकते हैं।
- Affiliate Makreting
- Sale Digital Products
- Promote Websites or Blog
E-mail marketing से पैसा कमाने के लिए आपको पहले email marketing को समझना होगा email marketing से पैसे कमाने की जानकारी के लिए जरूर देखे – Email Marketing से पैसे कैसें कमाए Post को पढ़े।
5. Photography
यदि आपको लगता है आप अच्छी Photos निकालते है तो आप Photos के द्वारा भी पैसे कमा सकता है।
Photos को ऑनलाइन Sale करके पैसे कमाने के लिए आपको नीचे के Steps Follow करने होते है।
- सबसे पहले अच्छी Photos निकालनी होती है।
- Photos को बेहतर बनाने के लिए Edit करना होता है।
- Photos तैयार होने के बाद ऑनलाइन Photos बेंचने वाली Websites पर account बनाना होता है।
- Account बनाकर आप photos को websites पर upload करके ऑनलाइन बेंच सकते है।
ऑनलाइन photos बेचकर पैसे कमाने की कुछ Websites
- imagesbazaar.com
- shutterstock.com
- fotolia.com
- istock.com
- foap.com
ऑनलाइन photos बेंचकर पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए Photos बेंचकर पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।
6. Facebook
Facebok एक बहुत बड़ा Social Network है जहाँ लोग विज्ञापन करके पैसा कमाते है। यदि आपके पास Website या Blog है तो आप Facebook Instant Article और Facebook Watch के द्वारा पैसे कमा सकते है।
Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे के steps follow करने होते है।
- सबसे पहले आपको एक facebook account बनाना होता है।
- Facebook account को login करके उसमें एक facebook Page बनाना होता है।
- Facebook page बनाने के बाद उसमें अधिक से अधिक like प्राप्त करने होंगे।
जितने ज्यादा लोग आपके facebook पेज को like करेंगे उतने ज्यादा पैसे आप facebook से कमा पाएंगे।
Facebook Page पर 5000+ Likes आ जाने के बाद आप निम्न तरीको को उपयोग करके facebook से पैसे कमा सकते है।
- Facebook Watch
- Accept Sponsered Post
- Promote Websites and Blogs
- Affiliate Marketing
- Sale Own products
Facebook से पैसे कमाने की जानकारी विस्तार में जानने के लिए Facebook से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को देखें।
7. Website Designing
यदि आपको थोड़ा बहुत Computer चलाना आता है तो आप Website बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते है।
यदि आपको Website बनाना नही आता है तो आप Website कैसे बनाये post को पढ़कर आसानी बिना किसी तकनीकी ज्ञान के Website बनाना सीख सकते हैं।
आज के समय मे सभी व्यापार ऑनलाइन होते जा रहे है ऐसे में सभी लोगो की website की जरूरत पड़ती हैं और वह 5000 रुपये से 20000 रुपये तक देने के लिए तैयार रहते है।
तो आप लोगो को उनकी जरूरत के अनुसार Websites बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
Website से पैसें कमाने के और भी तरीके है जिसको समझने के लिए Websie से पैसे कमाने के तरीकों की पोस्ट को पढ़े।
8. Articles Writing
Websites और Blogs को बिना Articles के नही बनाया जा सकता है। और अनेक ऐसे Bloggers है जिनके पास Articles लिखने का Time नही होता है।
लेकिन वह Blogging करते है क्योकि यह उनकी Hobby होती है।
यहां तक कि इस Blog पर भी कुछ Articles दूसरे लोगो के है क्योंकि हमारी Team भी समय के आभाव की वजह से Articles नही लिख पाती है।
यदि आपको अच्छे articles लिखना आता है चाहे वह किसी भी Topic पर है तो आप अपने articles से लाखों रुपये घर बैठे कमा सकते है।
नीचे कुछ websites दी गयी है जहाँ आप articles को online sale कर सकते है।
Articles लिखकर पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए Articles लिखकर पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।
9. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing में आपको किसी भी company के products को promote करना होता है।
यदि कोई भी व्यक्ति आपकी link से products कों खरीदता है तो आपको 15%-30% तक commission मिलता है
इसके लिए आप Trusted Company’s (जैसे ShareAsale, Amazon, ebay, Click bank आदि) के affiliate program के लिए signup करना होता है। क्योकि इन trusted Company के products कोई भी खरीद लेता है।
Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होता है।
- सबसे पहले Affiliate Products को Promote करने के लिए Platform का चुनाव करना होता है
- जिसमे आप Website, Blog, Email marketing, Facebook, Youtube आदि में से किसी भी platorm को चुन सकते है।
- Platform चुनने के बाद किसी भी trusted कंपनी के affiliate programs के लिए Sginup करना होता हैं।
- Affiliate Products की affiliate links generate करके उसे चुने हुए platform के द्वारा लोगो तक पहुचाना होता है।
- लोगो आपके द्वारा promote किये products पसन्द आएंगे तो वह उसे खरीदेंगे और उसका commission आपको affiliate account में मिलेगा।
Affiliate matketing जानकारी विस्तार में समझने के लिए Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।
10. Domain Flipping
Domain Name, Website का Address होता है जैसे htips.in हमारे इस Blog का Domain Name है।
Filpping का मतलब खरीदना और बेचना होता है।
अतः Domain Flipping में आपको Domain Name को खरीदना और बेंचना होता है।
आपको नए Domain को किसी भी अच्छे Domain Registrar जैसे Godaddy, NameCheap, Bigrock आदि से कम Price में खरीद सकते है।
कुछ समय बाद आप Domain Auction में Domain को अधिक Price में बेंच सकते है।
लोग एक Rs 499 प्रतिमहीने वाले Domain Name को लाखों रूपये तक मे बेंचते और खरीदते है।
यह सबसे कम लागत का व्यापार है बस आपको Domain Name चुनना और उसकी Price को बढ़ाना सीखना होता है।
New Domain Name खरीदने की कुछ Websites निम्न है।
- Godaddy
- Bigrock
- Namecheap
- Hostsoch
Old Domain Name खरीदने की कुछ Auction Websites निम्न है।
- Godaddy
- Nameecheap
- Flippa
11. Website Flipping
मैं ऊपर आपको बता चुका हूँ कि website बनाना बहुत आसान है अतः आप आसानी से Websites बना सकता है।
Websites Flipping में आपको Websites को बनाकर बेंचना होता है।
जैसे सब नहीं जानते है कि Websites बनाने की लागत बहुत कम होती है आप 1000 रुपये में Domain name और Hosting खरीदकर 2 से 3 दिन में एक website आसानी से बना सकते है।
Websites को बनाने के बाद आप ऑनलाइन दूसरी websites जैसे Flippa पर अधिक price में आसानी से बेंच सकते है।
12. Freelancing Job
Freelancing job का मतलब ऑनलाइन काम करना होता है।
आप ऑनलाइन Freelancing Websites पर account बनाकर ऑनलाइन काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है
Freelancing Websites पर निम्न प्रकार के काम उबलब्ध रहते है।
- Designing
- Writing
- Translation
- Application development
- Website development
- Rating Review etc.
इस तरह के काम को आप अपने Mobile और computer के द्वारा करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको Freelancing Websites पर खाता बनाकर काम खोजना होता हैं।
जैसे ही आपको काम मिल जाता है तो आप वभकाम करके पैसे कमा सकते है।
Top freelancing Websites
अभी पैसे कमाने कि जानकारी समाप्त नही हुई दोस्तो अभी ये ऊपर तो सिर्फ निःशुक्ल शुरू होने वाले पैसे कमाने के तरीके दिए गए है।
अब नीचे कम पूजी में व्यापार करके पैसे कमाने की जानकारी दी समझेंगे। जिसको पड़कर आप कम लागत में अधिक पैसे कमा सकते है।
दुनिया में लगभग 85% लोग व्यापार करके पैसा कमाते है इसलिए नीचे दिए गए व्यापार के तरीकों पर विश्वास करके आप काम कर सकते है।
आपको जो काम अच्छा लगे और आप जो काम सबसे अच्छे तरीके से कर पाए सिर्फ वही काम का चुनाव करें।
13. Share Market
Share Markting किसी भी तरह का कोई काम नही है यह एक व्यापार है।
इसमे आपको बड़ी बड़ी Companies के Share खरीदने होते है और जब उनकी Price बाद जाती है तो उन्हें बेचना होता है।
इसमे आपको लाभ के साथ साथ हानि होने के भी Chance रहते है क्योकि यदि आपने कोई Share खरीदा और उसका Price कम हो गया तो आपको हानि भी होती है।
share market से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न Steps Follow करने होते हैं।
- सबसे पहले Demate Account खुलवाना होता है।
- उसके बाद आपको Share खरीदना और बेंचने सीखना होता है जो Demate Account खोलने वालो की Team आपको सिखा देती है।
- अब आपकी ऐसा Share खरीदना होता है जिसकी Price बढ़ने वाली हो।
- जब Price बाद जाए तो Share को बेच देना होता है।
इस तरह आप Share Market से पैसे कमा सकते है।
Share Marketing को समझने के लिए Share Marketing शुरू कैसे करें पोस्ट को पढ़े।
14. Dropshiping
यह नाम से थोड़ा कठिन काम लगता है लेकिन बहुत आसान काम है।
इसमे आपको एक ecommerce websites के products को दूसरी ecommerce websites पर अधिक price में बेचना है।
मतलब आपको amazon से किसी products को की photos download करके ebay पर उस product को बेचना है।
जब आपको ebay से order मिलता है तो amaozn की website से वह products उस व्यक्ति के घर भेज देना है।
इसमे आपको कोई पैसा नही लगेगा न ही कोई risk है।
Note: products को gift pack करके भेजे ताकि customer को कम price का bill न मिले। और ऐसा product का चुनाव करे जो return होने के chance कम हो।
Dropshiping से पैसे कमाने की जानकारी के लिए Dhropshiping business कैसे शुरू करे पोस्ट को पढ़े।
15. E-commerce Websites
जी हां इस e-commerce Websites जैसे – amazon, flipcart, ebay, shoclues आदि पर seller बनकर भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपके एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत नही है।
आप अपने market में जाकर कुछ अच्छी समान की photos निकाल लाये और price पता करले।
e-commerce websites पर seller account खोलकर उस समान को websites पर अधिक price में बेचने लगे।
जब आपके पास उस समान का order आये तो दुकानदार से वह समान खरीदकर e-commerce websites वालो को दे।
इस तरह आप एक e-commerce websites पर seller बनकर भी पैसे कमा सकते है।
Seller बनने के लिए Top e-commerce websites
- Amazon
- Flipcart
- Shopclues
- Sneapdeal
- Myntra
16. लघु उद्योग
लघु उद्योग से भी आप पैसा कमा सकते है इसमे कम से कम पैसे लगते है और अच्छा लाभ होता है यहां तक कि आप छोटे- छोटे व्यापार से अपनी लागत से दुगना फायदा भी कर पाते है।
लघु उद्योग बहुत प्रकार के होते है कुछ लघु उद्योग नींचे दिए गए है।
- अगरबत्ती बनाकर दुकानदारों को बेचना।
- कागज की कटोरी दुकानदारों को बनाकर बेचना।
- गले की मालाएं, हाँथ के bracelets बनाकर दुकानदारों को बेचना।
- आलू चिप्स, बरी, पापड़ आदि बनाकर दुकानदारों को बेचना।
लघु उद्योग अनेक प्रकार है यदि आपको ऊपर दिए गए किसी भी लघु उद्योग की पूरी जानकारी चाहिए है तो आप comment में पूछे हम आपको शुरुआत से लेकर अंत तक कि पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
17. Reselling
इस काम मे आपको कोई भी सामान बनाना नही है इसमे आपको सिर्फ सामान को सस्ते दामों में खरीदना हैं और महंगे दामो में बेचना हैं।
यह भी बहुत लाभदायक काम है और इसमें ज्यादा परेशानी भी नही होती है।
लेकिन याद रहे यदि आप अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको समान दुकानदारों से खरीदकर दुकानदारों को ही बेचना है।
जैसे बाहर की थोक दुकान से समान खरीदकर, छोटे -2 गांव की दुकान में समान बेचना।
Note – यदि आप विभिन्न प्रकार के bracelets, गले की मालाएं, ऊन के bracelets आदि को खरीद कर बेचना चाहते है तो आकर्षक Bracelets और मालाएं हमारे पास उपलब्घ है। ( 35%+ लाभदायक)
18. CPA Marketing
मैंने पैसे कमाने के अनेको तरीके उपयोग करे जिसमे अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए मैने पहले Adsense का उपयोग किया लेकिन बहुत कम CPC की वजह से मुझे यह ठीक नहीं लगता है।
फिर मैंने Affiliate marketing के द्वारा products को Promote किया लेकिन Conversion बहुत कम होने के कारन में अच्छा पैसा नहीं कमा पा रहा था फिर मेने CPA Marketing शुरू की जिससे पैसे कामना बहुत आसान है।
CPA Marketing का मतलब Cost per action marketing होता है जिसमे आपको किसी भी एक काम को चुनकर पूरा करना होता है और आपको उसके पैसे मिलते है।
अब काम अनेको तरीके के होते है जैसे कोई फ्रॉम भरना, किसी Trial के लिए Register करना या फिर कोई बस्तु या सर्विस को खरीदना आदि।
CPA Marketing शुरू करके पैसे कमाने के लिए अनेको Website उपलब्ध है जैसे : oDigger and OfferVault.com और Dr.cash आदि।
Dr.cash जैसी कुछ कंपनियां आज भी है जो वास्तव में भुगतान करती हैं। Dr.cash एक बड़ी CPA Affiliate Marketing होने के साथ-साथ बहुत अच्छी affiliate network कंपनी भी है, जो दुनिया भर में nutra offer प्रदान करती हैं।
Dr.cash कंपनी Cash on Delivery की सुविधा भी प्रदान करती है। आप Dr.cash का affiliate program join करके अपनी site पर advertising शुरू कर सकते हैं।
अतिरिक्त सलाह
यदि आप ऊपर दिए गए तरीकों से पैसा कमाना चाहते है तो काम शुरू करने से पहले काम के एक बार काम के बारे में पूरी जानकारी समझ ले।
क्योकि पैसे कमाना मुश्किल काम नही है सभी कामो मे से कोई भी ककार्य करके पैसे कमा सकते है।
लेकिन पैसा कमाने के लिए सही जानकारी, रुचि और मेहनत की जरूरत होती हैं।
आशा है कि यह पोस्ट पैसे कैसे कमाए आपको पसंद आएगी और इसको पड़कर आप पैसे कमा पाएंगे।
यदि आप पैसे कमाने की अधिक जानकारी जानना चाहते है तो HTIPS की Earn Money पेज को जरुर देखें।
आपके दिमाक में कोई भी सवाल इस पोस्ट को लेकर या पैसे कैसे कमाए से सम्बन्धित है तो आप कमेंट में जरूर पूँछे।
पैसे कैसे कमाए कि यह पोस्ट यदि आपको पसंद आयी है अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।
Aur post ke liye subscribe karain
More post
Link
Comments
Post a Comment