Maths ka paper likhane ke tips and tricks how to write math late in board examination


.
  •   

Maths ke paper ko karne ke tips –

मैथ्स का पेपर अक्सर बच्चो का छुट जाता है, वजह यह नहीं है कि उनको उत्तर आते नहीं है, वजह है कि उनको प्रश्नों के उत्तर लिखते वक़्त समय का पता नहीं चलता और फिर उनकी शिकायत होती है की समय कम था.
अगर आपके या आपके बच्चे के साथ भी इसी तरह की समस्या है निचे दिए टिप्स को ज़रूर फॉलो करे-
  1. सबसे पहले प्रश्न पत्र को ज़रूर पढ़े, कौन सा प्रशन कितने नंबर का है यह जानना सबसे ज्यादा ज़रूरी है.
  2. Geometry चैप्टर की चित्र सफाई से बनायें और सटीकता का पूरा ध्यान रखें, सभी बिन्दुओ को A,B,C,D आदि नाम दें.
  3. हमेशा ध्यान रखे की सही फार्मूला ही आपके सवाल को सही कर सकता है, इसलिए पेपर देने फार्मूला को याद कर के ही जाये.
  4. अगर आपने 95 % सवाल हल कर लिया हो और अंतिम उत्तर को निकालने में अधिक समय लग रहा हो तो उसे एक बार छोड़ दें और अन्य प्रश्नों को हल करना शुरू कर दें और अंत में समय मिलने पर उन्हें हल कर लें.
  5. हमेशा याद रखे की मैथ के पेपर में आपको हर स्टेप का नंबर मिलता है तो आप उत्तर को स्टेप बाय स्टेप ही करे.
दोस्तों, Exam Me Likhne Ka Tarika in hindi का ये लेख यही पर समाप्त हो रहा है, आशा है आपको इस लेख से मदद ज़रूर मिली होगी.
अगर इस लेख को पढने के बाद आपके जेहन में किसी तरह का कोई सवाल आता है तो आप बेझिझक हो कर कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अपना प्रशन पूछ सकते हैं.
आप चाहे तो Exam Me Likhne Ka Tarika को अपने बच्चो के साथ सोशल साईट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं. इस लेख को पढने के लिए आपका धन्यवाद्
Thanks 
More post ke liye subscribe
Please subscribe and comment share jarur kare

Comments

Popular posts from this blog

पुलबामा हमला कब क्यों कहां हुआ था। Pulwama hamla kab kyon Kahan hua

Handwrite kese sudhare 7 tips for health for CBSE board