tiktok par account kese banaye
Tik tok/Musical.ly Me Account Kaise Banaye?Musical.ly का नाम बदल कर Tik tok कर दिया गया है.आज मै आप को Tik tok Pr Account Kaise Banayen के बारे में बताऊंगा.अगर आप Tik tok के बारे में नहीं जानते हैं तो यहाँ मै आप को बताना चाहूँगा की Tik tok एक short video creating app है जो दुनिया भर में बहुत लोकप्रिय है.भारत में लाखों मोबाइल यूजर इस short video creating app का उपयोग विडियो बनाने और अपलोड करने के लिए करते हैं.
Tik Tok Video
टिक टाक मोबाइल एप्प पर यूजर अपने मनपसंद गाने या फ़िल्मी डाईलाग पर एक्टिंग कर के अपना विडियो बना सकते हैं और यूज़ अपलोड कर सकते हैं.यहाँ मोबाइल यूजर 15 सेकेण्ड का विडियो बना सकते हैं.टिक टाक एप्प को आप एक तरह का सोसल साईट एप्प भी कह सकते हैं.यहाँ यूजर दुसरे यूजर का फैन बन सकते हैं और अपने पसंद के विडियो को लाइक और शेयर कर सकते हैं.तो चलिए देखते हैं की Tik tok/Musical.ly Me Account Kaise Banaye?
Social Sites Instagram Pr Account Kaise Banate Hai
You know इंस्टाग्राम एक social sites है जिसमें हम ऑनलाइन अपनी Photos and videos को डाल सकते हैं, अपलोड कर सकते हैं.अपने दोस्तों के साथ या अपने insta followers के साथ शेयर कर सकते हैं और इसकी एक और अच्छी बात यह है कि इसमें जो वीडियो अपलोड किए जाते हैं वह बहुत बड़े नहीं होते हैं बल्कि सिर्फ कुछ मिनट्स की वीडियोस को ही हम इसमें अपलोड कर सकते हैं.पूरी जानकारी पढने के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें.
Social Sites Instagram पर खाता कैसे खोलें
Tik tok account kaise banaye
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से आप अपने मोबाइल में Tik Tok Apk को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.आप इस मोबाइल एप्प को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.tiktok को डाउनलोड करने के लिए आप इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक को क्लिक कर सकते हैं.

इनस्टॉल करने के बाद मोबाइल एप्प को अपने मोबाइल में ओपन करें.ओपन करने के बाद आप को राईट साइड में Profile Icon का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.यहाँ आप को Users Account बनाने के लिए दो तरीके मिलेंगें.आप इनमे से किसी एक तरीके का उपयोग आप अपना अकाउंट बनाने के लिए कर सकते हैं.यहाँ आप ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के मदद से आप अकाउंट बना सकते हैं या फिर आप अपने Google Account, Facebook, Instagram और Twitter Account के द्वारा भी आप अपना अकाउंट बना सकते
आप अपनी सुविधा अनुसार Tik tok पर अपनी आईडी बना सकते हैं और मजेदार विडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं,अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और नए नए दोस्त भी बना सकते हैं.अगर आप ने कभी Tik tok app का उपयोग नहीं किया है तो यहाँ मै आप को बताना चाहूँगा की अगर आप इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं तो ये एप्प आप को बहुत पसंद आएगा.
अगर आप के मन में Tiktok par apna account kaise banaye/tiktok par id kaise banaye को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.
Comments
Post a Comment